मथुरा में आज खेली जाएगी ब्रज की होली, सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन अलर्ट


होली रंगों का त्यौहार है और आज के दिन सभी लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाते हैं। इधर होली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस- प्रशासन अलर्ट पर है।



आज देश भर होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। हर कोई होली की तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज ब्रज में खेली जाएगी होली , देश-विदेश से आने वाले भक्त आज ब्रज में होली खेल कर अपने आप को धन्य मानते हैं। हालांकि जुमे के दिन होली पड़ने के कारण मथुरा में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए जिले को 60 सेक्टर में और शहर को 50 महत्वपूर्ण प्वाइंटों में विभाजित किया गया है।

आज एक ही दिन होली का त्योहार और जुमे की नमाज अदा होने के कारण पुलिस के सामने चुनौती बढ़ गई है। पुलिस ने सभी थानों को सेक्टर में विभाजित किया है किसी थाने को में 10 सेक्टर बनाए गए हैं तो किसी थाने में 15, इसके अलावा 1500 पुलिसकर्मियों की सेक्टर में ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी इंस्पेक्टर और दरोगाओं को बनाया गया है। इसके अलावा दो कंपनी पीसीबी सुरक्षा में तैनात की गई है। शहर के लगभग 50 महत्वपूर्ण बिंदु बनाए गए हैं यहां पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

होली रंगों का त्यौहार है और आज के दिन सभी लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाते हैं। इधर होली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस- प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच होली को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट में यूपी के कई जिलों में कुछ शरारती तत्व होली पर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के संभल, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, कानपुर, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर ,बलिया, वाराणसी, चंदौली समेत प्रदेश के 27 जिले संवेदनशील हैं। इस सूचना के बाद पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठाए गए हैं।