यात्रियों से भरी ब्रेजा कार पलटी, आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार की सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे से लोगों में कोहराम मच गया। मुंडन के लिए जा रहे लोगों से भरी ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमे सवार आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सभी कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के रक्सेल गांव के निवासी है। मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग है।

पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के बढया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे छह लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर डीएम दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुच कर जायजा लिया।

बताया जाता है कि एक परिवार के लोग मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे। अभी बढया गांव के पास पहुंचे ही थे कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना में सावित्री, सरस्वती, उमेश, शिवांगी, हिमांशु व चिल्हिया थाना के रमवापुर निवासी कमलावती की मौके पर ही मौत हो गई। गीता शिवांसु सहित चार लोगों को जिला अस्पताल पहुचाया गया।

जहां हालात गम्भीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना में चार और लोग घायल हो गए। घटना 4:30 बजे सुबह की है।

First Published on: November 16, 2020 12:32 PM
Exit mobile version