CM योगी से बृजभूषण शरण सिंह ने की मुलाकात, यूपी के सियासी गलियारों में हलचल

कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज सोमवार (21 जुलाई) को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। बीजेपी नेता की यह मुलाकात लंबे समय से चली आ रही उनकी सियासी दूरी को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इन दोनों नेताओं के बीच कई महीनों से संवाद बंद था।

बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह की सीएम योगी से हुई मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि ये मुलाकात कई महीनों से बंद संवाद के दरवाजे खोल सकती है। हाल ही में CM योगी ने बृजभूषण के धुर विरोधी और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के आवास पर जाकर उनके पिता राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी थी जहां वह लगभग एक घंटे रुके। उसके बाद से बृजभूषण नाराज़ बताए जा रहे थे और पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर बेचैन थे।

2027 के चुनाव के लिए बेहद अहम है ये मुलाकात

अब आज की मुलाकात को इसी बेचैनी का समाधान माना जा रहा है, सूत्रों का कहना है कि बृजभूषण लंबे समय से योगी से संवाद बहाली का रास्ता तलाश रहे थे आज वही हो गया। पूर्वांचल की राजनीति और 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।

पूर्वांचल के इन जिलों में बृजभूषण शरण सिंह का प्रभाव

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह का पूर्वांचल के कैसरगंज, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती जैसे क्षेत्रों में काफी प्रभाव है और यही वजह के उन्हें पूर्वांचल के बड़े नेताओं में गिना जाता है।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह का रजानीतिक करियर विवादों से भी भरा रहा है। साल 2023 में महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद जंतर-मंतर पर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।

First Published on: July 21, 2025 6:20 PM
Exit mobile version