BSP सांसद अफजाल अंसारी पर बड़ा एक्शन, माफिया मुख्तार अंसारी की 2 करोड़ 50 लाख की प्रॉपर्टी सीज

मुख्तार अंसारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंसारी लगभग 1 साल से जेल में बंद है। वहीं अफजाल अंसारी और उसके बहनोई एजाजुल के खिलाफ साल 2007 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हुई हत्या के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अपराधियों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराधियों को न सिर्फ जेल के अंदर कर रही बल्कि उनका आधार तोड़ने के लिए गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति को भी कुर्क और जमींदोज किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर यौगी सरकार का बुलडोजर चला।

योगी सरकार ने अब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर बड़ा एक्शन लिया है। खबर है कि पुलिस ने मुख्तार पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसके मकान को कुर्क कर दिया है। पुलिस के अनुसार कुर्क किए गये मकान की कीमत 25.11 लाख रुपये है। इसके साथ ही मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर भी कार्रवाई की गई है।

गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उसके करीबी शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी और अफजाल अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी लगभग 2 करोड़, 50 लाख रुपये की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है। एसपी रोहन ने बताया कि मुख्तार के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मुहल्ले में स्थित मकान को कुर्क किया गया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार अफजाल अंसारी की कई जमीनें कुर्क की गई हैं। इसकी कीमत लगभग 1.85 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह जमीनें मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में हैं। इसके साथ ही मुख्तार गैंग के सदस्य काजू कुरैशी पर भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी 40 लाख की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है।

मालूम हो कि मुख्तार अंसारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अंसारी लगभग 1 साल से जेल में बंद है। वहीं अफजाल अंसारी और उसके बहनोई एजाजुल के खिलाफ साल 2007 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हुई हत्या के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था।

First Published on: September 16, 2022 3:43 PM
Exit mobile version