लौटते श्रमिकों को रोजगार दिलाने में बड़ा जरिया बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : अवनीश अवस्थी

यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा कि यूपी लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय आधार पर रोजगार दिलाने में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना का बड़ा योगदान होगा। इसके लिए यूपीडा चाहता है कि विभिन्न बैंक 9275 करोड़ का कर्ज जारी करने में तेजी लाएं।

लखनऊ। यूपी लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय आधार पर रोजगार दिलाने में  निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना का बड़ा योगदान होगा। इसके  लिए यूपीडा चाहता है कि विभिन्न बैंक 9275 करोड़ का कर्ज जारी करने में तेजी लाएं। 

यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने यह बात विभिन्न बैंकों के महाप्रबंधकों के साथ हुई बैठक में कही। बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. रामजस ने कहा कि उनके बैंक ने यूपीडा को 2000 करोड़ का कर्ज देना मंजूर कर लिया है तथा इसके लिए कंसोर्शियम  की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
यूनियन बैंक के उपमहाप्रबंधक ने कहा कि 700 करोड़ का कर्ज का स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबंधक ने कहा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस  वे परियोजना को कर्ज दिलाने के लिए कंसोर्शियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ  महाराष्ट्र, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के महाप्रबंधकों ने बताया कि 6575 करोड़ का कर्ज देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगले कुछ दिनों में ऋण  पत्र यूपीडा  को जारी किए जाएंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट के भरपकूप से शुरू होकर बांदा,हमीरपुर,जालौन औरेया होते हुए इटावा वेबर मार्ग पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे जुड़ जाएगा।

First Published on: May 19, 2020 3:14 PM
Exit mobile version