अमेठी में दलित व्यक्ति का मिला जला हुआ शव

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना गौरीगंज के उत्तर गांव मजरे बस्ती देई में शनिवार सुबह अधेड़ उम्र के एक दलित व्यक्ति का शव जली हुई अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज ने बताया कि राम प्रसाद पुत्र नंकू सरोज (60) का शव शनिवार सुबह गांव के निकट अधजली अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद परीक्षण के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवार ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है तथा परीक्षण रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।

First Published on: September 5, 2020 3:24 PM
Exit mobile version