यूपी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 8 लोगों की मौत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

First Published on: July 25, 2022 9:46 AM
Exit mobile version