
नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के टी-सीरीज चौराहे पर रविवार को एक कार ने एक ई- रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रविवार को ई-रिक्शा से शिवालिक घोष (32) एवं अन्य छह लोग जा रहे थे, टी-सीरीज चौराहे पर एक कार ने इस ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
सिंह के अनुसार इस घटना में सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शिवाली घोष की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चालक लापरवाही से कार चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मां-बेटी के लापता होने के तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज
नोएडा के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के बरौला गांव से जुलाई में लापता हुई एक मां-बेटी के मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव से तीन जुलाई को अंजू देवी तथा उनकी नौ वर्षीय बेटी मानसी लापता हो गई थी जिसके बाद उसके (अंजू के) पति ने थाना सेक्टर 49 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह बात पता चली कि महिला को देवानंद नामक व्यक्ति अगवा करके ले गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत थाना सेक्टर 49 में धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है