महिला को तलाक देने व मारपीट करने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर कस्बे में रहने वाली एक महिला को तलाक देने, उसके साथ मारपीट करने और मामला रफा दफा करने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेवर कस्बे में रहने वाली मुस्कान ने शिकायत की कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व खुर्जा के रहने वाले सुफियान के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित करते थे।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले मुस्कान अपने भाई के घर आई थी। 29 मई को मुस्कान का पति, जेठानी, जेठ और पति का दोस्त उसके घर पहुंचे और इसके बाद सुफियान ने मुस्कान को तीन तलाक दे दिया और दो दिन बाद पंचायत करने की धमकी देकर खुर्जा चले गए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि 31 मई को ससुराल वाले दो वकील, दो पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मुस्कान के मायके आए, तथा उन्होंने उस पर एक लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया।

उन्होंने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने महिला के पति सुफियान, जेठ व दो अधिवक्ता तथा दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी कौन थे इस बारे में जांच की जा रही है। घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

First Published on: June 12, 2021 12:35 PM
Exit mobile version