तीन मजदूरों की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महोबा। यूपी के महोबा शहर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत के संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकअनूप कुमार दुबे ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे कीरत सागर इलाके में बिलबई चुंगी के पास निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर कैलाश, जयराम प्रजापति और बल्लू की मौत हो गयी।

मामले में भीम चौरसिया और उसके भाई मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मजदूरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था, वह दो पक्षों के बीच विवादित है।

दोनों अपने-अपने हिस्से में दोनों पक्ष निर्माण करवा रहे थे, लेकिन निर्माण के समय मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गए थे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और मृतकों के परिजन को हर संभव मदद दी जाएगी।

First Published on: March 1, 2021 3:19 PM
Exit mobile version