मोदी और योगी को अपशब्द कहने वाले बसपा के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कथित रूप से गाली देने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया है ।

बुलंदशहर। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कथित रूप से गाली देने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया है ।

विधानसभा में डिबाई क्षेत्र का प्रतिनिधितव कर चुके शर्मा को गुड्डू पंडित के नाम से भी जाना जाता है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता गिरिराज सिंह की शिकायत के बाद बुलंदशहर के अहमदगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

सिंह की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि शर्मा ने मंगलवार को एक विवाह समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच हुए शाब्दिक विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। सिंह ने शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505(2) एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया है । शर्मा ने कथित तौर पर इन आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि उन्होंने किसी को भी गाली नहीं दी है । शर्मा 2007 से 2017 तक विधायक रह चुके हैं ।

First Published on: December 2, 2021 11:40 PM
Exit mobile version