कूड़े के ढेर में विस्फोट के बाद मचा हड़कंप

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाबू पुरवा इलाके में रविवार रात कूड़े के ढेर में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। पिछले दिनों इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। पकड़ा गया आतंकी यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। ऐसे में कूड़े में विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी।

इस सम्बन्ध में दीपक ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। कूड़े में हुए धमाके से एक सूअर घायल हो गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सूअर ने दरअसल कौन सी चीज खाई थी। पुलिस के मुताबिक, बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगही इलाके में कूड़े के ढेर में विस्फोट हो गया। इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ लेकिन वहां मौजूद एक सूअर का मुंह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि सूअर ने वह विस्फोटक पदार्थ चबा लिया था जिसकी वजह से उसमें विस्फोट हो गया ।

First Published on: August 24, 2020 9:14 AM
Exit mobile version