छांगुर ने नीतू पर डाली सारी जिम्मेदारी! विदेशी पैसों के सवाल पर ED की पूछताछ में लिया नाम

अवैध धर्मांतरण के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान इस दौरान छांगुर कई सवालों पर गोल मोल जवाब दे रहा है और विदेशी संपत्ति को लेकर सारी जिम्मेदारी अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन पर डाल रहा है।

छांगुर पर अब शिकंजा कसता चला जा रहा है। ED की कस्टडी रिमांड में आये छांगुर से कल मंगलवार को ईडी की टीमों ने गहन पूछताछ शुरू की। सूत्रों की माने तो छांगुर से जब विदेशी फंडिंग, संपत्ति और दुबई दौरों को लेकर सवाल पूछे गए तो वह बार-बार चुप्पी साधता रहा या गोल-मोल जवाब देता रहा।

छांगुर की पांच दिन की ईडी कस्टडी चल रही है। ईडी अधिकारियों ने जब उसके सामने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज रखे तो छांगुर ने सारा ठीकरा नीतू उर्फ नसरीन पर फोड़ते हुए कहा कि इन सबकी जानकारी नीतू को है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने जब धर्मांतरण के लिए आने वाले विदेशी पैसे और हवाला ट्रांजेक्शन पर सवाल उठाए तो छांगुर ने कहा कि पैसा सीधे नीतू के बैंक अकाउंट में आता था औए उसे स्रोत की जानकारी नहीं है।

इनके अलावा जब ईडी ने जब उससे दुबई यात्राओं को लेकर सवाल किया, तो पहले तो वह टालमटोल करता रहा। लेकिन, जब उसका पासपोर्ट दिखाया गया, जिसमें 19 बार दुबई जाने का जिक्र था तो वह रिश्तेदारों का नाम लेकर सफाई देने लगा।

सूत्रों की माने तो छांगुर ने कोर्ट कर्मचारी राजेश उपाध्याय से संबंध स्वीकार करते हुए कहा कि वह गरीबों के लिए संस्थाएं चलाता है और अलग-अलग लोग आर्थिक मदद करते हैं। हालांकि पूरे समय छांगुर यही रट लगाता रहा कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं।

लगातार पैसों के स्रोत पर नीतू का नाम लेने पर ईडी अब नीतू उर्फ नसरीन से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए आने वाले दिनों में नीतू की भी ईडी अपनी कस्टडी ले सकती है।

First Published on: July 30, 2025 10:12 AM
Exit mobile version