
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार, 9 मार्च को दिल्ली में मुलाकात की। सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच कुंभ के समापन बाद ये पहली औपचारिक मुलाकात है। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक चुनाव और प्रेदेश मे होनी वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कुंभ के विभिन्न आयामों पर भी बातचीत हुई।
इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार को बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो नड्डा के साथ सीएम की बैठक में भी इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई।
यूपी में कैबिनेट विस्तार के संदर्भ में बात करें तो फिलहाल 6 मंत्रियों की जगह खाली है। इसको लेकर यूपी बीजेपी और हाईकमान के बीच मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
कैबिनेट के अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के लिए भी नाम की घोषणा होनी है। कुछ नाम रेस में भी हैं, हालांकि अभी तक किसी नाम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की सूची आने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा। बीते दिनों पत्रकारों से बात करते हुए यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा था कि यूपी बीजेपी में सांगठनिक बदलाव जल्द ही होंगे। सभी मुद्दों पर पार्टी के भीतर चर्चा जारी है