सीएम योगी ने ‘साहिबजादा दिवस’ में हिस्सा लेकर खुद को बताया सौभाग्यशाली

योगी ने गुरु गोविंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि अत्याचार और अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए 'साहिबजादा दिवस' सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में ‘साहिबजादा दिवस’ में हिस्सा लिया और गुरुद्वारे पहुंचकर मत्‍था टेका। योगी ने गुरु गोविंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि अत्याचार और अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए ‘साहिबजादा दिवस’ सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ का आयोजन किया गया।

इससे पहले योगी ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। योगी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘देश, धर्म और मानवता के लिए बलिदान देने वाले साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी के बलिदान को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ पर उन्हें कोटिशः नमन। अत्याचार और अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए ‘साहिबजादा दिवस’ सदैव प्रेरणा देता रहेगा।’’

First Published on: December 27, 2021 12:53 PM
Exit mobile version