
संभल। संभल से सपा सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान के पौत्र को जियाउर्रहमान को मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिस खुशी में मुरादाबाद से अपने समर्थकों के साथ संभल से वापस लौटते वक्त काफी लंबा जुलूस निकाला गया।
खबरों के मुताबिक टिकट मिलने की खुशी में प्रत्याशी के शहर में घुसते ही जियाउर्रहमान बर्क के साथ कारों का लंबा काफिला हो गया और कारों व बाइकों पर सवार समर्थक नारेबाजी होने लगी। वहीं कुछ युवक कारों के ऊपर चढ़कर आतिशबाजी और स्टंट के साथ उत्पात कर रहे थे।
पुलिस के समझाने के बाद कुछ लोग तो चले गये मगर आगे चलकर फिर से जुलूस की शक्ल में समर्थक आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने भीड़ जुटाकर जुलूस निकालने के मामले में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जो लोग शामिल थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को कानून संगत सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।