SDM ज्योति मौर्या रिश्वत केस में कमेटी आज से शुरू करेगी जांच


प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयदीप कौर इस कमेटी की सदस्य होंगी, कमेटी सबसे पहले आरोप लगाने वाले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या को तलब करेगी।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

प्रयागराज। यूपी की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के कथित आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी गुरुवार से अपना काम शुरू करेगी। ज्योति मौर्या पर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी की आज पहली बैठक होगी। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर यूपी सरकार ने प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत से जांच करने को कहा था।

जिसके बाद कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयदीप कौर इस कमेटी की सदस्य होंगी, कमेटी सबसे पहले आरोप लगाने वाले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या को तलब करेगी। बयान दर्ज करने के साथ ही उनसे सबूत मांगे जाएंगे। इसके बाद सवालों की लिस्ट तैयार कर ज्योति मौर्या को तलब किया जाएगा। हर एक बिंदु पर उनसे जवाब मांगा जाएगा। जांच पूरी होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रयागराज मंडल के कमिश्नर को सौंपेगी। जांच पूरी होने में तकरीबन एक महीने का वक्त लग सकता है।

गौरतलब है कि अपनी एसडीएम पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाने वाले आलोक मौर्या ने मीडिया के सामने एक डायरी दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ज्योति मौर्या ने करोड़न की रिश्वत ली है। उन्होंने कहा था कि डायरी में लिखा ‘L’ का मतलब लाख से है, जबकि ‘T’ का मतलब हजार से हैं। मीडिया में डायरी सामने लाने के बाद आलोक मौर्या ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। जिसके बाद नियुक्ति विभाग की तरफ से प्रयागराज मंडल के कमिश्नर को जांच सौंपी गई है।



Related