कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- निजीकरण के मॉडल पर देश चला रही मोदी सरकार


कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निजीकरण के मॉडल पर देश को चलाने का आरोप लगाया।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निजीकरण के मॉडल पर देश को चलाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस सरकार के पास देश चलाने का न तो ज्ञान है और न ही कोई नीति।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने यहां एक बयान में कहा, “मोदी सरकार निजीकरण के मॉडल पर देश को चला रही है। वर्ष 2014 में सत्ता में आने के तुरंत बाद से ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर नरेंद्र मोदी के उद्योगपति मित्रों की गिद्ध निगाह लगी थी। अपने कॉर्पोरेट मित्रों को खुश करने के लिए नरेंद्र मोदी ने सरकारी संपत्ति को एक-एक कर बेचना शुरू कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “जब बात देश संभालने की आती है तो नरेंद्र मोदी को बेचना ही सूझता है। उनकी सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों का विनिवेश कर चुकी है। रेलवे और बैंक भी अब कतार में हैं। यदि इस हिसाब से चलता रहा तो एक दिन सार्वजानिक संपत्ति के नाम पर देश में कुछ भी नहीं बचेगा।”

कुमार ने सरकार पर तंज करते हुए कहा, “देश को चलाने के लिए इनके पास न तो ज्ञान है न ही कोई नीति। मोदी की कैबिनेट में उतने काबिल लोग नहीं जो भारत की अर्थव्यवस्था को संभाल पाएं।”

उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 14 बैंकों के राष्ट्रीयकरण का जिक्र करते हुए कहा कि इससे व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया गया था। इसकी वजह से रोज़गार भी बढे़ और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को बैंकिंग की सुविधाएं भी मिली थी।



Related