बर्खास्त सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस के बर्खास्त सिपाही की सोमवार शाम को थाना दादरी के आवासीय परिसर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

DCP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी मैं तैनात कांस्टेबल प्रियव्रत (30) के ऊपर लूटपाट सहित कई मामलों में आरोप लगे थे। इस मामले की जांच के बाद अगस्त माह में प्रियव्रत को बर्खास्त कर दिया गया था। वह थाना दादरी परिसर में रहने वाले अपने किसी परिचित पुलिसकर्मी के घर पर गए थे और वहीं पर बाथरूम में वह बेहोशी की हालत में मिले। गंभीर हालत में उन्हें दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



Related