सांसद की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी

गाजियाबाद। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने गाजियाबाद जिले के कवि नगर में सांसद के आवासीय परिसर में खुद को गोली मार ली। कांस्टेबल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कवि नगर के एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना के बाद बागपत जिले के सरूरपुर गांव के निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल गौरव कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल में परीक्षण के लिए रखा गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच चल रही है।

First Published on: November 3, 2020 12:02 PM
Exit mobile version