धर्मांतरण मामला : संभ्रांत परिवार के बच्चों को बना रहे थे निशाना


खान शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो इस मामले में मुख्य आरोपी है और उसकी तलाश जांच एजेंसियां और गाजियाबाद पुलिस के साथ-साथ लखनऊ पुलिस भी कर रही है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में उसको पकड़ने के लिए कई दिनों से टीम में डेरा डाले हुए हैं।



गाजियाबाद। गाजियाबाद में सामने आए धर्मांतरण के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अभी पुलिस और जांच एजेंसियों से दूर है और उसको पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। इस मामले में सामने आई नई जानकारी के मुताबिक यह ज्ञान संभ्रांत परिवारों के बच्चों को खासतौर से अपना शिकार बनाया करता था गाजियाबाद के दो लड़के, फरीदाबाद का एक लड़का और चंडीगढ़ का एक लड़का इन सभी ने धर्मांतरण किया है और यह सब संभ्रांत परिवारों से जुड़े हुए हैं। इसके साथ-साथ एक जानकारी और मिली है जिसके मुताबिक यह धर्मांतरण हो जाने के बाद नाबालिगों पर उनके दोस्तों और आसपास के लोगों को भी धर्मांतरण कराने के लिए जोर डालता था।

खान शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो इस मामले में मुख्य आरोपी है और उसकी तलाश जांच एजेंसियां और गाजियाबाद पुलिस के साथ-साथ लखनऊ पुलिस भी कर रही है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में उसको पकड़ने के लिए कई दिनों से टीम में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन बद्दो बहुत ज्यादा टेक्नो सेवी है जिसकी वजह से वह पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ नहीं आ रहा है वह जिस सिम को इस्तेमाल करता है उसे तुरंत डिस्पोज कर देता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहनवाज और बद्दो खासतौर से उन लड़कों को टारगेट कर रहा था जो संभ्रांत परिवारों के थे और फिलहाल वह ज्यादा टाइम गेमिया पर बिताते थे। नाबालिक बच्चों पर धर्मांतरण के बाद उनके दोस्तों को भी धर्मांतरण कराने पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में जिस लड़के को धर्मांतरण का शिकार बनाया गया है उसकी एक महिला मित्र को भी धर्मांतरण कराने के लिए यह गैंग लगातार उस पर जोर दे रहा था लेकिन उस लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया।

गाजियाबाद के लड़के ने अपने कई दोस्तों से भी धर्मांतरण के बारे में बात की थी और कोशिश की थी कि वह इस मसले पर उससे बात करें और उसकी बात माने। यह सब उससे यह गैंग करवा रहा था। इसके साथ-साथ यह भी जानकारी मिली है कि यूट्यूब पर एक पेज भी बनाया गया था जिसमें करीब 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है और उस यूट्यूब पेज पर कई ऐसे आपत्तिजनक वीडियो शेयर होते हैं जिन्हें धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है और उसका कनेक्शन पाकिस्तान से निकला है।

फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और बद्दो के पकड़े जाने के बाद ही कई खुलासे करने की बात कर रही है। सूत्रों की मानें तो यह भी बात सामने आ रही है कि बद्दो सरेंडर करने की कोशिश कर रहा है। और इस बात को देखते हुए भी पुलिस और ज्यादा तेजी से उसकी तलाश में जुट गई है ताकि उसको पकड़ कर उससे धर्मांतरण से जुड़े कई राज निकलवाए जाए।



Related