सहकारी बैंक के निदेशक ने भाजपा का दामन छोड़ा, रालोद में हुए शामिल

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिला सहकारी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में शामिल हो गए हैं।

मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक के निदेशक और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य संदीप मलिक ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और रालोद में शामिल हो गए। शनिवार को यहां बघरा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की एक रैली के दौरान मलिक ने अपनी नयी राजनीतिक पारी की घोषणा की।

रैली के दौरान चौधरी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने किसानों को आगाह किया कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है और बाकी मांगों को पूरा कराने के लिए वे अपना विरोध जारी रखें।



Related