कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान मेदांता में भर्ती, बेटे की हालत सामान्य

लखनऊ। सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि आज रात नौ बजे सपा सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने शुरुआती जांच के बाद सपा सांसद को कोरोना का मध्यम संक्रमण बताया और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में ऑक्सीजन सहायता पर रखा गया है।

कपूर ने कहा कि अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है और उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। इसके पहले सीतापुर के सीएमओ मधु गैरोला सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने रविवार शाम को आजम खान का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन ने भी आजम खान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के लिए राजी कर लिया।

First Published on: May 10, 2021 8:40 AM
Exit mobile version