कोरोना जंग: होमगार्ड जवान बखूबी निभा रहे जिम्मेदारी

सभी कार्यों को होमगार्ड के जवान पूरे जोश के साथ अंजाम दे रहे है। जिला कमांडेन्ट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि होमगार्ड के जवान आमजन की सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे है। यही नही होमगार्ड लोगों को कोरोना महामारी को लेकर सचेत भी कर रहे है कि घर में ही रहकर इस बिमारी से बचा जा सकता है।

कुशीनगर। कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन में पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर जिले के सभी थानाक्षेत्रों में तैनात 617 होमगार्ड के जवान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी से कर रहे है। साथ ही जवान जरूरतमंदों को राशन व खाना भी पहुंचाने के काम को अंजाम दे रहे है। इस महामारी से जिले के नगर, गांव, कस्बे कैसे बचे रहे इसके लिए जवान अपने खुद के परिवार की चिंता छोड़कर सड़कों पर दिन-रात पहरा दे रहे हैं। यही नहीं सड़क पर चहलकदमी करने वालों को सबक भी सिखा रहे है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी को लेकर जब से देश में लॉकी घोषणा की गयी है, तभी से पुलिस के साथ होमगार्ड के भी जवान कोरोना जंगबाज के रूप में अपने कर्तव्य का निभा रहे है। जिले के 17 थानाक्षेत्रों के विभिन्न कस्बों, गांवों व बाजार में तैनात किए गये 617 जवान पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे है। चाहे वह बैरियर, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, प्रशासनिक, डायल 112 की ड्यूटी हो या फिर कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने की।
सभी कार्यों को होमगार्ड के जवान पूरे जोश के साथ अंजाम दे रहे है। जिला कमांडेन्ट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि होमगार्ड के जवान आमजन की सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे है। यही नही होमगार्ड लोगों को कोरोना महामारी को लेकर सचेत भी कर रहे है कि घर में ही रहकर इस बिमारी से बचा जा सकता है।
होमगार्ड जवान अपने कार्यो को कैसे अंजाम दे इसके लिए एडीसी अजय कुमार सिंह व कंपनी कमांडर अशोक कुमार शुक्ल जवानों को समय_समय पर निर्देशन का काम कर रहे है। ताकि ड्यूटी के समय उन्हे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके।

First Published on: May 2, 2020 5:28 PM
Exit mobile version