
नोएडा। पिछले एक पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटाया है। शनिवार रात जारी आदेश में सरकार ने ए.पी. चतुर्वेदी को इस पद से हटा कर उनकी जगह आगरा के क्षेत्रीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डी.के. ओहरी को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात जारी आदेश के अनुसार, ओहरी को तत्काल प्रभाव से नोएडा आकर पदभार संभालने को कहा गया है।
गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले ही कोरोना महामारी ने शिथिलता बरतने के आरोप में मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ अनुराग भार्गव को कड़ी फटकार लगाई थी औऱ उनका तबादला दूसरे विभाग में कर दिया था और उनकी जगह एसपी चतुर्वेदी को जिले का सीएमओ बनाया था, लेकिन यूपी सरकार अब इनको भी यहां से हटा दिया है।