परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने की लूटपाट

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में डकैतों ने घर में धावा बोलते हुए परिवार के सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस घटना में रतन सिंह समेत उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बृहस्पतिवार रात परिवार पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बदायूं के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्‍प शर्मा ने बताया कि डकैतों ने करीब 35 हजार रुपये का सामान लूट लिया और पुलिस की तीन टीम इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, उझानी कोतवाली इलाके के जजपुरा गांव में रतन सिंह का परिवार घर में सोया हुआ था, तभी रात आधा दर्जन डकैतों ने घर पर धावा बोल दिया और रतन सिंह के माता-पिता को बंधक बना लिया। परिजनों के विरोध करने पर डकैतों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और वे घर में रखा जेवर एवं नकदी लूट कर फरार हो गये।

 

First Published on: October 23, 2020 3:40 PM
Exit mobile version