महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की खरेला पुलिस ने शुक्रवार की शाम धान के खेत से एक जला हुआ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खरेला के थाना प्रभारी सुम्मेर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम बसौंठ गांव के पच्ची के डेरा और हमीरपुर जिले के पहाड़ी गांव के बीच खेत में पराली के ढेर में जलाए गए किसी व्यक्ति के शव के अवशेष बरामद हुए हैं।
शव 90 फीसदी तक जल चुका है, जिससे मरने वाले की उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा, आस-पास के गांव से गायब लोगों का पता लगाया जा रहा है, ताकि शव की शिनाख़्त हो सके।
एसएचओ ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव पराली में जला दिया गया है। खेत में शव मिलने की सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी थी।