अमेठी में तीन दिन से लापता चिकित्सक का जंगल में मिला शव

अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के जामो कस्बे के रहने एक निजी चिकित्सक का शव शनिवार की रात को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीन दिन से लापता निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक का शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के जंगल में मिला है।

प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर अरूण कुमार दूबे ने बताया कि 40 वर्षीय चिकित्सक जयकरन प्रजापति 11 फरवरी की शाम से लापता थे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जयकरन प्रजापति की मोटर साइकिल और मोबाइल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संभई नाले के नीचे जंगल में मिले था।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जयकरन प्रजापति का शव बीती रात जगदीशपुर जायस मार्ग पर मरौचा के जंगल मे मिला है। शव अधजला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

First Published on: February 14, 2021 12:00 PM
Exit mobile version