पेड़ से लटकता मिला युवक का शव


नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक का शव रविवार को एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शव जारचा इलाके में मिला और मृतक पास के हापुड़ जिले का रहने वाला था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि युवक की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

वहीं एक अन्य घटना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार सुबह नोएडा में मिला। प्रवक्ता ने बताया कि शव सेक्टर 31 और सेक्टर 25 के गोलचक्कर के पास मिला। उसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं।