अमेठी। अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके में प्रेमी युगल के शव संदिग्ध हालात में कुएं से बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बुधवार को बताया कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैंठा गांव के मुकेश (21) और खुशबू (20) के शव मंगलवार शाम गांव के पास एक कुएं में मिले। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कुएं से बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का ही मामला मानकर जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मुकेश और खुशबू के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन अलग-अलग धर्म से ताल्लुक होने की वजह से दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए। खुशबू के परिवार वालों ने एक महीने पहले उसकी शादी भी करा दी थी। उन्होंने बताया कि खुशबू तीन दिन पहले ही अपने ससुराल से आई थी।
First Published on: July 29, 2020 12:45 PM