कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामस्वरूप ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक बैंक की पैलानी शाखा से 46 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसका वसूली नोटिस आ गया था।

बांदा। जिले के पैलानी क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को खप्टिहा कलां गांव में किसान रामस्वरूप यादव (38) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मृत किसान के चाचा घसीटा यादव ने कहा कि रामस्वरूप ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक बैंक की पैलानी शाखा से 46 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसका वसूली नोटिस आ गया था।

उन्होंने कहा कि किसान की पांच बीघा कृषि भूमि में मसूर की फसल भी सूख गई और संभवतः कर्ज एवं फसल सूखने से परेशान होकर रामस्वरूप ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

First Published on: December 29, 2021 1:47 PM
Exit mobile version