दिल्ली में किसी को भूखे नहीं सोने देंगे : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने कोरोना से निबटने और तैयारी के लिए आईएलबीएल के प्रमुख डॉ. सरीन की अध्यक्षता में पांच डॉक्टरों की टीम बनाई थी। टीम ने सभी तैयारियों का प्लान बना कर रिपोर्ट सौंप दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के साथ लॉक डाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर बताया कि अभी तक दिल्ली सरकार 20 हजार लोगों को प्रतिदिन दोपहर और रात में खाना खिला रही थी, लेकिन अब 2 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा। इसके लिए 325 स्कूलों में खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, 28 मार्च से 4 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली की सीमा में रहने वाला हर व्यक्ति मेरा अपना है और हम किसी को भूखे नहीं सोने देंगे।” वहीं, कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई डॉ. सरीन की टीम ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को दे दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली में अगर 1000 केस प्रतिदिन आते हैं, तो उसकी व्यवस्था की जा रही है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना से निबटने और तैयारी के लिए आईएलबीएल के प्रमुख डॉ. सरीन की अध्यक्षता में पांच डॉक्टरों की टीम बनाई थी। टीम ने सभी तैयारियों का प्लान बना कर रिपोर्ट सौंप दी है। आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर कोरोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ गए, तो हमें क्या-क्या तैयारियां करनी है, इसे डॉ. सरीन की टीम ने तीन स्टेज में बांटा है। एक, अगर प्रतिदिन 100 से कम केस कोरोना के आते हैं, तो हमें क्या तैयारियां करनी है। दूसरा, अगर 500 केस प्रतिदिन आते हैं, तो हमें क्या तैयारियां करनी है? तीसरा, अगर प्रतिदिन 1000 केस कोरोना के आते हैं, तो हमें क्या तैयारियां करनी होगी?

दिल्ली में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को राशन देने को साथ ही राज्य सरकार खाना भी खिला रही है। अभी तक राजधानी में प्रतिदिन 20 हजार लोगों को रैन बसेरों में खाना बना कर खिला रहे हैं। दिल्ली सरकार के कुल 224 रैन बसेरे चल रहे हैं। प्रतिदिन खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई स्थानों से खबर आ रही थी कि वहां लोग भूखे हैं। सराकर आज से 325 स्कूलों के अंदर दोपहर और रात में खाने का इंतजाम कर रही है। इन 325 स्कूलों में दोपहर और रात में 500-500 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है। साथ ही 224 रैन बसेरों में भी खाना बढ़ाया गया है। कल से दिल्ली सरकार 4 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाएगी। हम केंद्रों को जगह-जगह बांट रहे हैं, ताकि लोगों को खाना खाने के लिए ज्यादा दूर तक चल कर नहीं जाना पड़े।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैने अपने सभी विधायकों को बोला है कि उनकी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर समाज के लोगों के साथ मिल कर सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न सोने पाए। इस दौरान सामाजिक दूरी भी बनी रहे, इसका अवश्य ध्यान रखना है। कई सारी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं मदद के लिए साथ आई हैं। ईस्कॉन, राधा स्वामी और गुरूद्वारा वाले बहुत मदद कर रहे हैं। यह सरकार की भी मदद कर रहे हैं और खुद भी खाने के कई केंद्र चला रहे हैं। 

First Published on: March 28, 2020 4:17 PM
Exit mobile version