गोवंश तस्करी के आरोप में देवरिया पुलिस ने पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल को किया गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि इसके अलावा मऊ जिले की सीमा से संलग्न थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है तथा लाइन हाजिर किये गये कर्मचारियों समेत समस्त पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के विषय में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जा रही है।


फाइल फोटो


बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि कि बलिया पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल दीपनारायण पासवान को गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में देवरिया जिले की मइल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जनपद देवरिया में अभियोग पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरक्षी को निलंबित भी कर दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उन पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है जिनकी ड्यूटी पिकेट में थी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मऊ जिले की सीमा से संलग्न थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है तथा लाइन हाजिर किये गये कर्मचारियों समेत समस्त पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के विषय में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जा रही है।



Related