
यूपी के मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उनके सेवा विस्तार की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं। ऐसे में नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस रेस में तीन वरिष्ठ अधिकारियों का नाम आगे चल रहा है।
राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज सिंह को सेवा विस्तार दिए जाने के लिए 15 दिन पहले ही केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया था लेकिन अब तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें सेवा विस्तार मिल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक यूपी में मुख्य सचिव पद की दौड़ में इन दिनों सबसे आगे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल का नाम चल है। एसपी गोयल साल 1989 बैच के अधिकारी हैं और मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव हैं। उनकी नौकरशाही पर मजबूत पड़ मानी जाती है। एसपी गोयल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अधिकारियों में आते हैं। उनका कार्यकाल 2027 तक है।
दूसरे नंबर पर आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नाम की चर्चाएं है। आईएएस देवेश चतुर्वेदी इन दिनों केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव पद पर हैं। वो भी साल 1989 बैच के ही अधिकारी हैं। उनकी गिनती भी बेहतरीन प्रशासकों में होती हैं।
जिस समय सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे उस समय देवेश चतुर्वेदी गोरखपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। ऐसे में उनके साथ ही सीएम योगी की अच्छी ट्यूनिंग है। उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी तक है।
तीसरे नंबर पर जिस अधिकारी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं उनका नाम हैं दीपक कुमार। आईएएस दीपक कुमार साल 1990 बैच के अधिकारी हैं और इन दिनों कृषि उत्पादन विभाग में आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं। वो अक्टूबर 2026 में रिटायर होंगे।