कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं करने पर पर सख्त हुए DM, निजी अस्पतालों को दी चेतावनी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के प्रशासन ने कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले निजी अस्पतालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रशासन ने कहा कि कोरोना के किसी भी मरीज की मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू करें।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक आधिकारिक वक्तव्य में अस्पतालों से कहा कि वे मरीजों के इलाज के खर्च की चिंता नहीं करें, यदि मरीज अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होगा तो उसका भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा, कोरोना के किसी भी मरीज की मौत न हो इसके लिए मरीज को तुरंत भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर देना चाहिए। यदि मरीज के परिजन अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होंगे तो उसका भुगतान जिला प्रशासन की ओर किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर प्रत्येक मरीज को आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर की सुविधा भी प्रदान की जाए।

First Published on: May 18, 2021 7:37 AM
Exit mobile version