हरिद्वार में कांवड़ मेले के चलते 14 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की गई है। कांवड़ मेले के दौरान भारी संख्या में कांवडिए यहां आते हैं ऐसे में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट को डायवर्ट करना पड़ता है जिसके देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए 14 से 23 जुलाई तक हरिद्वार के सभी स्कूल-कॉलेज रखने का आदेश जारी किया है।

हरिद्वार जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्‍था को देखते हुए ये फैसला लिया है। इस दौरान ऑफलाइन क्लास पूरी तरह से बंद रहेंगी और सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही पढ़ाई होगी। ये आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, तकनीकी, उच्च शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ियों पर भी लागू रहेगा। डीएम मयूर दीक्षित ने सभी संस्थानों को आदेश जारी कर दिए हैं।

डीएम ने सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को समय रहते ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने के लिए कहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन का एहतियात बरतते हुए ये कदम उठाया है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि छात्रों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर फोकस किया जा सके और सुचारू रूप से काम हो सके।

डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कांवड़ मेले के दौरान प्रतिदिन कांवड़ियो का आवागमन बढ़ने से सड़क मार्गों पर काफी भीड़ हो जाती है जिसे देखते हुए आने वाले दिनों में कांवड़ियों के आवागमन के लिए मार्ग बंद या डायवर्ट किया जाना है। ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई और सुरक्षा को ध्यान में शैक्षिक संस्थानों में 14 से 23 जुलाई तक दस दिन को अवकाश घोषित किया जाता है।

ये आदेश हरिद्वार जिले के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। इसके अंतर्गत जनपद में स्थित तमाम 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल, सभी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय, तकनीकी और प्राविधिक संस्थान और सभी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

First Published on: July 10, 2025 11:31 AM
Exit mobile version