यूपी में 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव का एलान, 4 मार्च से होगा नामांकन, 21 मार्च को वोटिंग


13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च के लिए होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी। दीगर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां राज्यसभा चुनाव के लिए जोड़ तोड़ और रणनीतियों का बनना बिगड़ना जारी है। इस बीच विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है।  बताया गया कि इसके लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 11 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन होगा।   नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी,  और  नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी।

बता दें 13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च के लिए होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी। दीगर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है।

जिन 13 MLC सदस्यों की सीट खाली हो रही है उसमें यशवंत सिंह, भाजपा, विजय बहादुर पाठक, भाजपा, विद्यासागर सोनकर, भाजपा, डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, भाजपा, नरेश चंद्र उत्तम, सपा, भीमराव अंबेडकर, बसपा, आशीष पटेल, अपना दल एस ,अशोक कटारिया, भाजपा, अशोक धवन, भाजपा, बुक्कल नवाब, भाजपा, महेंद्र कुमार सिंह, भाजपा, मोहसिन रजा, भाजपा, और निर्मला पासवान, भाजपा शामिल हैं।



Related