दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में हथिनी की मौत

थिनी के शव का पोस्‍टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया गया और इसकी कैमरे से रिकार्डिंग भी कराई गयी।

लखीमपुर खीरी। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को एक हथिनी की मौत हो गई। दुधवा के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार पाठक ने  बताया कि मृत हथिनी की उम्र करीब आठ वर्ष थी। हथिनी पिछले तीन महीने से लीवर की समस्या से जूझ रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘नियमित उपचार के बावजूद हथिनी में जिगर की जटिलताओं में सुधार नहीं हुआ, जिससे बुधवार को उसकी मौत हो गई।’’

पाठक ने कहा कि हथिनी के शव का पोस्‍टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया गया और इसकी कैमरे से रिकार्डिंग भी कराई गयी।

उन्होंने बताया विसरा को संरक्षित कर लिया गया और उसे विश्लेषण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली भेजा गया है।

First Published on: September 1, 2022 11:58 AM
Exit mobile version