लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में तीन
दिनों के रिकार्ड समय में 23 रेले कोचों को आइसोलेशन वार्ड
में तब्दील करने वाले वरिष्ठ अभियंता मुकेश शर्मा को ‘कोरोना
वॉरियर ऑफ द डे’ पुरस्कार नवाजा गया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क
अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि ट्रेन कोच डिपो के सीनियर सेक्शन
अभियंता मुकेश शर्मा ने तीन दिनों में 23 रेल बोगियों को
आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसलिए
पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबन्धक मोनिका अग्निहोत्री ने उन्हें सराहनीय
कार्य के लिए कोरोना वॉरियर ऑफ द डे’ पुरस्कार नवाजा है।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए युद्ध
स्तर पर रेल बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहा है। बता दें कि बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने देश में खाली रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है।