नकली रैपर बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने नामी दवाइयों के नकली रैपर बनाने वाली एक फैक्टरी का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया।

नोएडा। नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने नामी दवाइयों के नकली रैपर बनाने वाली एक फैक्टरी का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मोदी मंडीपुरम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर 65 स्थित एक फैक्टरी में इंजेक्शन तथा अन्य दवाइयों के नकली रैपर बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तथा वहां से फैक्टरी के मालिक चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रैपर बरामद किए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published on: October 28, 2021 4:19 PM
Exit mobile version