किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान, बलिया में दादर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत

बलिया/बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव के मजरा बगलन पुरवा में कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने रविवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उधर, दूसरी ओर राज्य के बलिया जिले में एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।

बदौसा थाना की पुलिस ने सोमवार को बताया कि तुर्रा गांव के मजरा बगलन पुरवा के रहने वाले किसान पप्पू उर्फ गंगा प्रसाद (48) रविवार को शांतिधाम स्कूल के पास संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृत किसान के भाई फूलचंद्र के हवाले से पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पहले उसकी पत्नी सीमा की गुर्दे की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। उसके इलाज के लिए उसने अपना ई-रिक्शा भी बेच दिया था, जिससे वह घर खर्च भी नहीं निकाल पा रहा था।

फूलचंद्र ने पुलिस को बताया कि पप्पू बटाई पर कृषि भूमि पर खेती कर रहा था लेकिन फसल अच्छी नहीं हुई। चार साल पहले उसने किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे वह वापस नहीं कर पाया था।

पुलिस ने बताया कि मृत किसान की दो बेटियों रचना और सीमा की 29 मई को शादी तय है। घर में आर्थिक तंगी भी थी, संभवतः कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की होगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बलिया जिले के बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर कल अपराह्न 35 वर्षीय महिला दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होते समय गिर गई तथा उसकी मौत हो गई।

चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप ने सोमवार को बताया कि महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

First Published on: April 12, 2021 12:42 PM
Exit mobile version