मल्टीलेयर फार्मिंग से किसानों की आय दो गुनी नहीं सात- आठ गुनी बढ सकेगी : आकाश चौरसिया


प्राकृतिक जैविक कृषि के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करके आद्या आर्गैनिक और अवसर ट्रस्ट किसानों की बहुत बडी सेवा का कार्य कर रहा है।



नोएडा सेक्टर 167ए के पास दोस्तपुर मॅंगरौली ग्राम में स्थित आद्या ॲार्गेनिक के अन्नपूर्णा फार्म में “मल्टीलेयर कृषि” पर एक सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मल्टीलेयर ॲार्गेनिक फार्मिंग के जनक जैविक कृषि वैज्ञानिक सागर, मध्य प्रदेश निवासी आकाश चौरसिया ने उद्घाटन भाषण दिया।

अपने भाषण के दौरान चौरसिया ने कहा कि जैविक पद्धति से यदि मल्टीलेयर कृषि की जाये तो किसानों की आय प्रति एकड़ सात – आठ गुनी बढ सकती है। उन्होनें स्वयं साढे दस लाख रुपये, प्रति एकड़ की आय प्राप्त की है। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन् लोकसभा सांसद और भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष भाई वीरेन्द्र सिंह “मस्त” ने किया।

वीरेन्द्र सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में आद्या ॲाद्या ऑर्गेनिक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्राकृतिक कृषि की ओर वापस लौटना ही रोगमुक्त समाज की ओर बढने का विकल्प है। प्राकृतिक जैविक कृषि के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करके आद्या आर्गैनिक और अवसर ट्रस्ट किसानों की बहुत बडी सेवा का कार्य कर रहा है।

अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा ने कहा कि सरकार को पौली हाउस की तरह ही मल्टीलेयर फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिये सब्सिडी देनी चाहिये। जहां पौलीहाउस के लिये चालीस लाख रुपये प्रति एकड की सब्सिडी सरकार दे रही है, मल्टीलेयर फार्मिंग का ढांचा तो प्रति एकड़ दस लाख से कम में ही तैयार हो जायेगा।



Related