पिता की हत्या कर शव घर में ही दफनाया, आरोपित गिरफ्तार

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमउद्दीन क्षेत्र में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर उनका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और फरार हो गया। रविवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बहार निकला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी रामाशीष (46) को उसके बेटे राहुल ने पीट-पीटकर मार डाला और उसका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। उन्होंने बताया कि राहुल शराब का आदी है और वह अपने पिता से धन मांगकर शराब पीता था और घर में हंगामा तथा मारपीट करता था। उसने शनिवार को रामाशीष से पैसे मांगे थे। मना करने पर उसने पिता को मारापीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी। उसके बाद उसने घर में ही गड्ढा खोदकर पिता का शव गाड़ दिया।

 

First Published on: September 29, 2020 11:46 AM
Exit mobile version