नोएडा में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक होमगार्ड समेत चार की मौत, 6 घायल

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि लुक्सर जेल से ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहे होमगार्ड के जवान की मोटरसाइकिल एक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे जवान की मौत हो गई।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में कच्ची सड़क के पास हुए एक सड़क हादसे में करण सिंह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीती रात को उनकी मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक अन्य सड़क हादसा बिसरख क्षेत्र में चिपियाना बुजुर्ग के पास हुआ। यहां पर सड़क पार कर रहे महावीर नामक व्यक्ति की एक अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर112 के पास हुए एक सड़क हादसे में सिराजुद्दीन, शबनम तथा उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग सूरजपुर स्थित अदालत से अपने सोरखा गांव में स्थित घर लौट रहे थे।

एक अन्य हादसा उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत गांव के पास हुआ। शुक्रवार को हुए इस सड़क हादसे में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई।

वहीं एक अन्य सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि लुक्सर जेल से ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहे होमगार्ड के जवान की मोटरसाइकिल एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी ।

उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे हुयी इस घटना में जवान की मौत हो गई। उसकी पहचान रोहतास नागर के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जुनपद चौराहे के पास आज दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी ।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने आनलाइन सामान बुक कराने वाले लोगों के पार्सल में नकली सामान डालकर सप्लाई करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

First Published on: December 25, 2020 5:58 PM
Exit mobile version