फतेहपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्रनाथ राय ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर आंबापुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक बाइक को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइिकल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान गाजीपुर क्षेत्र के इन्द्रो गांव निवासी चंद्रशेखर (40) व उसके छह साल के बेटे शुभम और हासिमपुर गांव के रामबरन (41) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। सरकारी अस्पताल में तीनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

एक अन्य सड़क हादसे के बारे में खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि नौबस्ता रोड़ पर रात करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस दुर्घटना में लाडलेपुर गांव निवासी राकेश (45) की मौत हो गयी है और उसके साथ पीछे बैठे अमित (30) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

First Published on: January 15, 2021 12:56 PM
Exit mobile version