बिजनौर में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों कार की रफ़्तार काफी तेज थी और उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे थाना स्योहारा अंतर्गत गांव सुल्तानपुर के पास एक स्कूल के सामने हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना में एक कार में सवार उत्तर प्रदेश के शामली के निवासी नमनपाल (28) और मुजफ्फरनगर के रहने वाले संदीप (30) तथा उत्तराखंड में हरिद्वार के निवासी रावली महमूद की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना में बिहार के सीवान के रहने वाले दीपक सिंह (25) और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले अंकित (26) घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दीपक की भी मौत हो गयी। घटना के बाद कार चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।



Related