नोएडा में चार चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह को गश्त पर थे। उन्होंने एक सूचना के आधार पर नरेश जायसवाल, सोनू, संजय तथा सोनू पासवान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टीवी आदि तथा ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है।

नोएडा । थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नोएडा के विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, नगदी आदि बरामद किए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह को गश्त पर थे। उन्होंने एक सूचना के आधार पर नरेश जायसवाल, सोनू, संजय तथा सोनू पासवान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टीवी आदि तथा ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र सहित कई जगहों पर चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है।

First Published on: August 10, 2020 10:46 AM
Exit mobile version