
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा से सटे नारायणी नदी पार शाहपुर में शनिवार सुबह टैग लगे विलुप्त प्रजाति के गिद्ध पक्षी को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से सनसनी फैल गई जिसके बाद ग्रामीणों ने जाल डालकर गिद्ध पक्षी को अपने कब्जे में कर लिया है।
उक्त पक्षी के दोनों पंख में टैग लगा हुआ और उसके शरीर में ऊपर बेल्ट से जीपीएस बंधा हुआ था।जिसके बाद पक्षी को देख ग्रामीणों में डर पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना के बाद मौके पर वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव सहित बनकर्मीयो टीम पहुच कर गिद्ध को अपने कब्जे मे कर लिया। जिसके बाद इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। उसके बाद पक्षी को उठाकर रेंज कार्यालय खड्डा लाया गया।
इस बावत वन क्षेत्राधिकारी यादव ने बताया कि पक्षी गिद्ध है उसके दोनों पंखों में टैंग व शरीर पर जीपीएस लगा हुआ है घबराने की जरूरत नही है। आपको बता दें कि गिद्धों की घटती संख्या के कारण भारत सरकार ने इनके संरक्षण एवं बचाव के लिए इस पक्षी को विलुप्त प्राय पक्षी की क्षेणी में डाल दिया है जिसके बाद इस पक्षी की निगरानी बढ़ गई है।