गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की विजय नगर पुलिस ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।
एक स्थानीय दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार जोशी पर विजय नगर क्षेत्र की माता कालोनी में 20 जुलाई की रात उस समय हमला किया गया, जब वह भतीजी की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद अपनी बेटियों के साथ घर लौट रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी थी, जिसके चलते दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के मुताबिक, 10 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पत्रकार के भाई की शिकायत पर तीन आरोपियों छोटू उर्फ शाहनूर, आकाश बिहारी और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। नैथानी ने कहा कि जांच के बाद जोशी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सात अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।