
गाजीपुर पुलिस ने फरार घोषित 50,000 रुपये की इनामी अपराधी अफसा अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। अफसा अंसारी, जो स्वर्गीय माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं और आईएस-191 गैंग से जुड़ी हैं, लंबे समय से फरार चल रही हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को गाजीपुर पुलिस ने अफसा के आर्थिक सहयोगी और विकास कंस्ट्रक्शन में उनके पार्टनर रहे रविंद्र नारायण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मदाबाद के ग्राम डोमनपुरा बालापुर निवासी रविंद्र नारायण सिंह की संगठित अपराध से अर्जित एक भूसंपत्ति को कुर्क किया। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। कुर्की की कार्रवाई मुनादी के बाद पूरी की गई। पुलिस के इस कदम को अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अफसा अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वह कई वर्षों से फरार हैं और गाजीपुर व मऊ पुलिस ने उनके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमों को सक्रिय किया है, जो दिन-रात छापेमारी में जुटी हैं।
रविंद्र नारायण सिंह जोकि अफसा अंसारी के गैंग का अहम सदस्य माना जाता है। उस पर गाजीपुर के नंदगंज, कोतवाली, और मोहम्मदाबाद थानों में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। उसकी संपत्ति की कुर्की गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ना है।
गाजीपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधी गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखने और इनाम देने का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है।